अहमदाबाद: के बहुचर्चित आणंद कलेक्टर हनीट्रैप केस में सरकार ने मुख्य आरोपी केतकी व्यास को सस्पेंड कर दिया है। सरकार ने इस पहले कलेक्ट्रेट के अंदर एक वीडियो क्लिप में महिला के साथ गंदी हरकत करते कैद होने पर कलेक्टर डी एस गढ़वी को सस्पेंड किया था। इसके बाद इस पूरे मामले की विभागीय जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई थी। इसके साथ ही आनंद पुलिस मामले की जांच कर रही थी। केस की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच गाेपनीय तौर पर एटीएस को दी गई थी। इसमें सामने आया था कि कलेक्ट्रेक में नंबर दो की पोजीशन पर तैनात रही अतिरिक्त कलेक्टर GAS अधिकारी केतकी व्यास ने ही कलेक्टर की गंदी क्लिप बनवाई थी। इसके बाद एटीएस ने इस मामले में केतकी व्यास के अलावा डिप्टी तहसीलदार जेडी पटेल और हरेश चावड़ा समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस हिरासत में है केतकी गुजरात सरकार ने इस मामले में GAS की महिला अधिकारी केतकी व्यास की संलिप्पता मिलने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया है। केतकी व्यास पिछले दो दिनों से पुलिस की हिरासत में है। पिछले दिनों पुलिस ने केतकी व्यास को हिरासत में लेने के बाद कलेक्ट्रेट ले जाकर सीन री-क्रिएट किया था। इसमें पूछताछ की गई थी कि कैमरा कलेक्टर के चैंबर में किस जगह पर लगाया गया था। इसमें सामने आया था कि कलेक्टर को हनीट्रैप और अश्लील वीडियो क्लिप में लपेटने के तीन कैमरे लगाए गए थे। इसके बाद कलेक्टर के पास कई महिलाएं भेजी गईं। इसके बाद कलेक्टर जनवरी, 2023 के साथ गंदी हरकत कर बैठे। इसके बाद यही वीडियो वायरल हुई और फिर सामान्य प्रशासन विभाग तक पहुंच गई। इसके बाद सरकार ने कलेक्टर डी एस गढ़वी को सस्पेंड किया था। खुल रही केतकी की कुंडली आणंद कलेक्ट्रेट में हुए इस शर्मनाक वाकए में जमीनों की फाइलें रफा-दफा करने की बात सामने आई है। कुछ जमीन से जुड़ी फाइलों पर कलेक्टर की स्वीकृति हासिल करने के लिए केतकी व्यास ने कलेक्टर के खिलाफ यह गंदी साजिश की। जहां पर एक प्लान के तरह कलेक्टर को हनीट्रैप किया गया और फिर उसकी क्लिप बनाकर वायरल की गई। जैसे-जैसे इस मामले की जांच आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे इस मामले की मुख्य आरोपी बनकर उभरी गुजरात एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस की ऑफिसर केतकी व्यास की काली कुंडली भी खुल रही है। रुपये के लालच और काली कमाई के चक्कर में केतकी व्यास ने शर्मनाक कृत्य को अंजाम दिया। जांच में सामने आ रहा है कि आणंद कलेक्ट्रेट में स्पाई कैमरे हनीट्रैप का स्कैंडल करने वाली केतकी व्यास पूर्व में कई कांड कर चुकी है। सरकार के स्तर पर केतकी व्यास अब तक जहां-जहां तैनात रही हैं वहां के मामलों को सेंस में लिया जा रहा है। चर्चा समाने आई है कि केतकी व्यास जब पहले मेहसाणा में तैनात थीं, तब भी उन्होंने कई घोटाले किए थे। केतकी व्यास के खिलाफ पहले भी जमीन मामले में कार्रवाई हो चुकी है।यह कार्रवाई मेहसाणा जिले के कड़ी तालुका के अगोल गांव के जमीन मामले में हुई थी।
from https://ift.tt/CUgceEb
No comments:
Post a Comment