एशिया कप भारत ने जीता फिर पाकिस्तान कैसे बन गई नंबर-1 टीम, समझें पूरा समीकरण - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Sunday 17 September 2023

एशिया कप भारत ने जीता फिर पाकिस्तान कैसे बन गई नंबर-1 टीम, समझें पूरा समीकरण

नई दिल्ली: भारत ने एशिया कप में कब्जा जमाया बावजूद इसके वह पाकिस्तानी टीम में टॉप पर पहुंच गई, जो फाइनल तक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। कई लोग इस समीकरण को समझ नहीं पा रहे। समझ नहीं पा रहे कि आखिरी हारी हुई टीम चैंपियन से ऊपर कैसे जा सकती है। भारत से रिकॉर्ड हार और श्रीलंका से आखिरी बॉल पर मात खाकर पाकिस्तान का एशिया कप से बोरिया बिस्तर बंध चुका था। मगर उसे फायदा मिला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैच की वनडे सीरीज का।तो यहां हुआ खेलादरअसल, पाकिस्तानी टीम जब एशिया कप खेलने आई तो वह नंबर वन पोजिशन पर थी। मगर भारत और फिर श्रीलंका से हारकर वह दूसरे स्थान पर खिसक चुकी थी। ऐसे में साउथ अफ्रीका को शुरुआती दो वनडे में हराकर ऑस्ट्रेलिया पिछले सप्ताह ही रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा था। मगर आखिरी के लगातार तीन मैच हारकर वह न सिर्फ श्रृंखला गंवा बैठा बल्कि उसे टॉप पोजिशन से भी हाथ धोना पड़ा। पाकिस्तान को इसी का फायदा मिला औऱ वह दोबारा टॉप पर पहुंच गया जबकि भारत आठवीं बार एशियन चैंपियन जरूर बना, लेकिन अपने आखिरी सुपर-फोर मैच में बांग्लादेश के हाथों हारते ही उसकी वर्ल्ड नंबर वन बनने का सपना टूट गया।
रैंकिंग टीम
1 पाकिस्तान
2 भारत
3 ऑस्ट्रेलिया
4 साउथ अफ्रीका
5 इंग्लैंड
6 न्यूजीलैंड
7 बांग्लादेश
8 श्रीलंका
9 अफगानिस्तान
10 वेस्टइंडीज
कौन कितने पानी में था?साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज में जीत के साथ नवीनतम वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के बाद भारत दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया तो साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर है। न्यूजीलैंड पर 3-1 से श्रृंखला जीतने के बावजूद इंग्लैंड चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गया। न्यूजीलैंड पांचवें से छठे स्थान पर खिसक गया। बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान रैंकिंग में उनके ठीक नीचे क्रमशः सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर आ गए। दसवें स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका।


from https://ift.tt/XEvtsZT

No comments:

Post a Comment

Pages