क्या अक्षर पटेल वर्ल्ड कप से भी बाहर, श्रेयस अय्यर की चोट कैसी है? रोहित शर्मा ने दिए सारे सवालों के जवाब - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Sunday, 17 September 2023

क्या अक्षर पटेल वर्ल्ड कप से भी बाहर, श्रेयस अय्यर की चोट कैसी है? रोहित शर्मा ने दिए सारे सवालों के जवाब

कोलंबो: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप में ऐतिहासिक जीत के बाद इंजर्ड चल रहे अपने दो खिलाड़ी के हेल्थ पर अपडेट दिया। रोहित शर्मा ने कहा कि बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह पहले दो वनडे से बाहर रह सकते हैं जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 99 फीसदी फिट हैं। अक्षर को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-फोर स्टेज के मैच में चोट लगी थी। वह एशिया कप से बाहर हो गए, जिनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया था।रोहित ने कहा, ‘अक्षर को मामूली चोट है। लगता है कि एक सप्ताह या दस दिन में ठीक हो जाएगा। मुझे नहीं पता। हमें देखना होगा कि क्या प्रगति रहती है। कुछ लोग जल्दी ठीक हो जाते हैं। उम्मीद है कि उसके साथ भी ऐसा ही हो। मुझे नहीं पता कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच खेल सकेगा या नहीं। हमें इंतजार करना होगा।’अय्यर को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार चरण के मैच में कमर में चोट लगी थी जिसके बाद वह एशिया कप नहीं खेल सके, उन्होंने पिछले कुछ दिन से नेट पर अभ्यास किया है। रोहित ने कहा, ‘श्रेयस यह मैच नहीं खेल सका क्योंकि उसके लिये कुछ मानदंड तय किए गए हैं, उसने आज लगभग सभी पूरे कर लिए। वह 99 फीसदी फिट है, उसको लेकर चिंता नहीं है।’सुंदर को अक्षर के विकल्प के तौर पर शामिल किया गया। रोहित ने कहा कि अनुभवी आफ स्पिनर आर. अश्विन के बारे में भी सोचा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘स्पिन हरफनमौला के रूप में अश्विन के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। मैं फोन पर उससे संपर्क में हूं। अक्षर को आखिरी मौके पर चोट लगी है। वाशिंगटन उपलब्ध था तो आकर टीम से जुड़ गया। हर खिलाड़ी को उसकी भूमिका पता है।’ वैसे अगर टीम प्रबंधन अश्विन को लाना चाहता तो चेन्नई से कोलंबो आने में एक घंटे की फ्लाइट ही होती है।


from https://ift.tt/50cT9vr

No comments:

Post a Comment

Pages