लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे का गजब खेल ! फैशन डिजाइनर प्रेमिका के लिए रच डाली करोड़ों की फिरौती की साजिश - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Sunday, 17 September 2023

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे का गजब खेल ! फैशन डिजाइनर प्रेमिका के लिए रच डाली करोड़ों की फिरौती की साजिश

जयपुर: देश में कई कुख्यात गैंगस्टर ऐसे हैं जिनकी प्रेम कहानियां सामने आती रही है। कुछ प्रेम कहानियां ऐसी भी है जिनमें गैंगस्टर्स की माशूकाओं को भी जेल की हवा खानी पड़ी। हाल ही में राजस्थान की राजधानी जयपुर में गैंगस्टर्स की ओर से दो नामी डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी देते हुए 50-50 लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया। डॉक्टरों ने रंगदारी देने बजाय पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया। मामले का खुलासा हुआ तो गैंगस्टर के गुर्गे की एक नई प्रेम कहानी सामने आई। इस प्रेम कहानी को जानकर हर कोई हैरान रह गया।

विधायक बनने का सपना पूरा करना चाहता था प्रेमी

जयपुर के मालवीय नगर में एक 25 वर्षीय लड़की खुशबू चेलानी उर्फ खुशी पैशे से फैशन डिजाइनर है। गरीब माता पिता की संतान खुशी राजनीति में आगे बढ़ना चाहती थी। खुशी सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने लगी और भाजपा के कार्यक्रमों में भी शामिल होने लगी। पिछले एक साल से वह भाजपा की एक्टिव कार्यकर्ता के रूप में काम करने लगी। चूंकि खुशी एक गरीब परिवार से थी लेकिन उसका सपना विधायक बनने का था। इसके लिए पैसों की जरूरत थी। खुशी ने अपने प्रेमी से पैसों की जरूरत बताई तो प्रेमी ने जयपुर के धनाढ्य लोगों के बारे में जानकारी मांगी। उसने कहा कि वह लोगों से वसूली करके उसे करोड़ों रुपए दे देगा। बस फिर क्या था। खुशी अपने प्रेमी के झांसे में आ गई। अब खुशी गैंगस्टर्स का सहयोग करने के आरोप में जेल की हवा खा रही है।

वीडियो में देखा तो पहली नजर में पसंद आई खुशबू

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गई गुर्गे हैं जिनमें अधिकतर जेल में हैं। इन्हीं में से एक गुर्गा रविन्द्र सिंह उर्फ काली राजपूत वर्ष 2018 से पंजाब की पटियाला जेल में बंद है। जेल में होने के बावजूद भी काली एंड्रॉयड मोबाइल का इस्तेमाल करता रहा है। करीब चार साल पहले काली ने अपनी फेसबुक फ्रेंड के फेसबुक पेज पर एक वीडियो देखा। यह वीडियो एक बर्थ डे पार्टी का था, जिसमें जयपुर के मालवीय नगर निवासी खुशबू भी थी। काली ने पहली बार खुशबू को देखा तो वह उसे पसंद करने लगा। काली ने अपनी फेसबुक फ्रेंड से खुशबू के बारे में जानकारी मांगी और खुशबू को सोशल मीडिया पेज पर कॉन्टेक्ट किया।

चार साल से एक दूसरे के संपर्क में थे काली और खुशबू

सोशल मीडिया के जरिए गैंगस्टर के गुर्गे काली राजपूत और खुशबू के बीच दोस्ती हुई। काली ने बताया कि वह गैंगस्टर है लेकिन खुशबू को विश्वास नहीं हुआ। फिर काली ने कहा कि वह चाहे तो यूट्यूब पर काली नाम लिखकर सर्च करेगी तो उसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। खुशबू ने काली के बारे जाना तो एकबारगी वह डर गई लेकिन धीरे धीरे वह फिर से काली से बात करने लगी। जेल में होते हुए भी काली पिछले चार साल से खुशबू से घंटों बात करता था।

कुछ महीनों पहले खुशबू ने काली को अपने सपने के बारे में बताया

दो साल पहले जब सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड हुआ था। तब पटियाला जेल में काफी सख्ती बरती गई। काली को कुछ महीनों के लिए दूसरे जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। जहां पर वह मोबाइल नहीं रख सका। खुशबू चेलानी बार बार काली से संपर्क करना चाहती थी लेकिन काली से संपर्क नहीं हो पाया। करीब छह महीने पहले काली को फिर से पटियाला जेल लाया गया। पटियाला जेल में शिफ्ट होते ही काली ने खुशबू से फिर से संपर्क किया और दोनों में नियमित रूप से घंटों बातें होने लगी। एक दिन खुशबू ने काली से कहा कि वह राजनीति में उतर गई है और आगामी दिनों में वह विधायक बनना चाहती है। ऐसे में उसे रुपयों की जरूरत है।

जयपुर में ही कर दूंगा रुपयों का इंतजाम - काली

खुशबू ने अपना सपना काली को बताया तो काली अपनी प्रेमिका का सपना पूरा करना चाहता था। उसने कहा कि वह जयपुर में उसके लिए करोड़ों रुपए का इंतजाम कर देगा। काली ने जयपुर के धनाढ्य लोगों के बारे में पूछा। उसने कहा कि आप तो सिर्फ बड़ी हैसियत वाले लोगों के मोबाइल नम्बर दे दो। बाकी सब वह जेल में बैठा बैठा ही कर देगा। खुशबू ने जयपुर के दो नामी डॉक्टरों के नाम और मोबाइल नम्बर काली को दे दिए। इसके बाद काली ने अपनी गैंग के उन गुर्गों से संपर्क किया जो विदेश में बैठे हैं।

यूएस और इंग्लैंड में बैठे गुर्गों ने दी धमकी

जयपुर के दो नामी डॉक्टरों को धमकी देने का काम काली राजपूत ने अपनी गैंग से जुड़े उन बदमाशों को दिया जो विदेश में रहते हैं। यूएस और इंग्लैंड में बैठे बदमाशों को इंटरनेट कॉल करके धमकी देने के लिए कहा गया। बाद में जयपुर के दो डॉक्टरों से जान से मारने की धमकी देकर 50-50 लाख रुपए मांगे। डॉक्टरों ने रुपए नहीं दिए तो काली राजपूत ने डॉक्टरों को सबक सिखाने के लिए तीन बदमाशों को जयपुर भेजा। उन्हें कहा कि डॉक्टरों पर फायरिंग करके डराओ ताकि वह जान बचाने के लिए रुपए देने को तैयार हो जाए।

अब जेल की हवा खा रहे काली और खुशबू

डॉक्टरों ने पुलिस में केस दर्ज कराया। जांच के दौरान पुलिस पटियाला जेल में बंद काली राजपूत को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके जयपुर लाई। सख्ती से पूछताछ हुई तो काली ने सारे राज उगल दिए। खुशबू के साथ उसकी प्रेम कहानी सामने आई। पिछले चार साल से वे दोनों इंस्टाग्राम पर लगातार चैटिंग और वीडियो कॉल करते थे। जांच के बाद पुलिस ने खुशबू को गिरफ्तार करने के साथ रेकी करने वाले दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया। नेता बनने का सपना संजोने वाली खुशबू अपनी कारस्तानी के कारण जेल पहुंच गई। उसके बुजुर्ग माता पिता पान की थड़ी लगाकर बीड़ी सिगरेट बेचकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।


from https://ift.tt/1OzuC9t

No comments:

Post a Comment

Pages