14 साल बड़े एक्टर के प्यार में थीं रश्मिका मंदाना, सगाई भी कर ली, लेकिन शादी से पहले हुआ कुछ ऐसा कि टूट गया दिल! - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Thursday, 28 September 2023

14 साल बड़े एक्टर के प्यार में थीं रश्मिका मंदाना, सगाई भी कर ली, लेकिन शादी से पहले हुआ कुछ ऐसा कि टूट गया दिल!

Rashmika Mandanna And Rakshit Shetty Incomplete Love Story: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी फिल्म 'एनिमल' (Animal) के प्रमोशन में व्यस्त हैं. 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में रश्मिका को स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ नजर आने वाली हैं. रश्मिका मंदाना अपनी खूबसूरती के चलते नेशनल क्रश भी कहलाती हैं. रश्मिका मंदाना ने 2016 में आई अपनी पहली ही फिल्म से धूम मचा दी थी. पहली फिल्म के बाद ही रश्मिका मंदाना को अपने पर्दे के ही हीरो से प्यार हो गया. इतना ही नहीं रश्मिका का प्यार परवान चढ़ा और 14 साल बड़े एक्टर संग झटपट सगाई भी कर डाली. लेकिन समय का ऐसा पहिया घूमा की ये प्यार परवान की पीक पर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ गया. शादी से ठीक पहले ही रश्मिका मंदाना का दिल टूट गया और रिश्ता भी तार-तार हो गया. आइये नजर डालते हैं रश्मिका मंदाना की लवस्टोरी पर.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/lXk1Dj7

No comments:

Post a Comment

Pages