1983 के गुट निरपेक्ष सम्मेलन का वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर किया तंज - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Sunday 3 September 2023

1983 के गुट निरपेक्ष सम्मेलन का वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर किया तंज

नई दिल्ली: कांग्रेस ने रविवार को सरकार पर कटाक्ष किया। उसने कहा कि सातवां गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन 1983 में नई दिल्ली में 'बिना शोर-शराबे एवं स्वार्थी प्रचार' के हुआ था। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में उस सम्मेलन में वैश्विक नेताओं की अगवानी करते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का वीडियो भी साझा किया।कांग्रेस ने सरकार पर भारत में आगामी जी-20 बैठक का 'चुनाव प्रचार' के लिए इस्तेमाल करने और ऐसा कर असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। रमेश ने कहा, 'मार्च, 1983 में बिना शोर-शराबे एवं स्वार्थी प्रचार के ही पांच दिनों तक सातवां गुट निरपेक्ष सम्मेलन हुआ था।' उन्होंने कहा, 'संयोग से यह ऐसा सम्मेलन था जिसमें फिदेल कास्त्रो अपने साथ क्यूबाई प्रतिनिधिमंडल में गेब्रियल गार्सिया मार्केज को लेकर आए थे। अब वाकई , स्वयंभू विश्वगुरू इन्हीं देशों को ग्लोबल साउथ कहते हैं।' जी 20 के नेताओं का सम्मेलन यहां नौ और दस सितंबर को भारत मंडपम इंटरनेशनल एक्जीबिशन कन्वेंशन सेंटर में होने वाला है।


from https://ift.tt/t4l2FwE

No comments:

Post a Comment

Pages