लाहौर: एशिया कप 2008 के फाइनल में भारत और श्रीलंका के मुकाबले के लगभग 15 साल के बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर दो विदेशी टीमों का आमना सामना हुआ, जिसमें बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रन के बड़े अंतर से मात देते हुए टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए। अफगानिस्तान के सामने उनके वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य था, जिसके जवाब में पठान अफगान टीम 33 गेंद पहले 245 रन पर ही ऑलआउट हो गई। यह अफगानिस्तान का पहला मैच था। अब ग्रुप बी में उसका अगला मैच मेजबान श्रीलंका से होगा, जिसके बाद ही सुपर-फोर की तस्वीर साफ हो पाएगी।दबाव में बिखर गए अफगानइब्राहिम जादरान (74 गेंद में 75 रन) और हशमतुल्लाह शाहिदी (60 गेंद में 51 रन) ने अर्धशतक जड़े, लेकिन दोनों के अलावा अन्य बल्लेबाज क्रीज पर समय नहीं गुजार पाए, जिन्होंने मिडिल में वक्त गुजारा तो रनगति नहीं बढ़ा पाए और आस्किंग रन रेट के दबाव में बिखर गए। इंटरनेशनल क्रिकेट का दबाव अफगान बल्लेबाजों पर साफतौर पर देखा जा सकता था। साथ ही साथ बांग्लादेश की ओर से जबरदस्त गेंदबाजी भी हुई। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए तो शॉरिफुल इस्लाम को तीन सफलता मिली। हसन महमूद और मेहदी हसन मिराज को एक-एक सफलता मिली।लय में थी बांग्लादेश टीमओपनर मेहदी हसन मिराज (112 रन पर रिटायर्ड हर्ट) और नजमुल हसन शंटो (104) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 190 गेंद में 194 रन की साझेदारी से बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 334 रन बनाए। श्रीलंका के खिलाफ शुरूआती मैच में हार के बाद टीम के लिए लगभग करो या मरो जैसे मुकाबले में मिराज ने 119 गेंद की पारी में तीन छक्के और सात चौके लगाए तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले शंटो ने इस मैच में 105 गेंद की पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े। आखिरी ओवरों में कप्तान शकिब उल हसन (23 गेंद में नाबाद 32) और मुशफिकुर रहीम (15 गेंद में 25 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 334 तक पहुंचाया। अफगानिस्तान के लगभग सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। मुजीब-उर-रहमान ने 62 तो वहीं गुलबदीन नईब ने 58 रन देकर एक-एक विकेट लिया। बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।
from https://ift.tt/9fNjPOC
No comments:
Post a Comment