BJP के दो विधायकों ने ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष की ओर 'फेंकी' दाल, बाकी सत्र के लिए हुए निलंबित - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Thursday, 28 September 2023

BJP के दो विधायकों ने ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष की ओर 'फेंकी' दाल, बाकी सत्र के लिए हुए निलंबित

भुवनेश्वर: ओडिशा विधानसभा में गुरुवार को बड़ा वाकया हुआ। मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के चीफ व्हिप सहित पार्टी के दो विधायकों को विधानसभा में अध्यक्ष प्रमिला मलिक के आसन की ओर कथित तौर पर ‘दाल’ फेंकने के लिए सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। ओडिशा विधानसभा का मौजूदा सत्र चार अक्टूबर तक चलेगा। बीजेपी के जिस अन्य विधायक को निलंबित किया गया है उनका नाम है।माझी ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के आसन की ओर ‘दाल’ नहीं फेंकी थी। उन्होंने हालांकि कहा कि बीजेपी सदस्य विधानसभा अध्यक्ष प्रमिला मलिक को उपहार में देने के लिए ‘दाल’ सदन में लेकर आए थे। विधानसभा अध्यक्ष मलिक ने कहा कि दो विधायकों को निलंबित करने का फैसला सदन के नियमों के तहत लिया गया है।बीजेपी व‍िधायक का आरोपों से इनकारमाझी की ओर से आरोपों से इनकार किए जाने पर मलिक ने कहा क‍ि मुझे नहीं पता कि माझी ने क्या कहा है। उन्हें सत्र के शेष हिस्से के लिए निलंबित कर दिया गया है। सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की वरिष्ठ नेता प्रमिला मलिक को 22 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया, वह इस पद पर पहुंचने वाली राज्य की पहली महिला हैं। आरोप को साबित करने की चुनौती माझी ने संवाददाताओं से कहा क‍ि मेरे खिलाफ कार्रवाई पूरी तरह से अनुचित है क्योंकि मैंने अध्यक्ष के आसन पर ‘दाल’ नहीं फेंकी। मेरे ऊपर लगाया गया आरोप पूरी तरह से प्रेरित है। विधानसभा अध्यक्ष ने सीसीटीवी फुटेज की जांच किए बिना ही मुझे निलंबित कर दिया। माझी ने विधानसभा अध्यक्ष और सत्ता पक्ष को उनपर लगे आरोप को साबित करने की चुनौती भी दी। विपक्षी दल के चीफ व्हिप ने आरोप लगाया कि उन्हें सरकार की ओर से निशाना बनाया गया क्योंकि उन्होंने तथ्य और साक्ष्य प्रस्तुत कर प्रशासन को मुश्किल में डाल दिया था। 'अध्यक्ष के आसन पर ‘दाल’ नहीं फेंकी'निलंबित अन्य बीजेपी विधायक मुकेश महालिंग ने कहा क‍ि मैंने विधानसभा अध्यक्ष के आसन पर ‘दाल’ नहीं फेंकी। हम अध्यक्ष को उपहार देने के लिए ‘दाल’ लाए थे, क्योंकि उन्हें दालें बहुत पसंद हैं। महालिंग ने दावा किया कि महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी)मंत्री रहते मलिक पर ‘दाल’ घोटाले का आरोप लगा था और ‘‘हम उन्हें उपहार में देने के लिए दाल लाए थे। बीजेपी सदस्य अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्लास्टिक के बैग में दाल सदन में लेकर आए थे। उनका आरोप है कि मलिक सदन का संचालन निष्पक्ष तरीके से नहीं कर रही हैं।


from https://ift.tt/hUPtMef

No comments:

Post a Comment

Pages