नई दिल्ली: आईसीसी वनडे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भारत पहुंच गए हैं। पाकिस्तानी टीम लाहौर से दुबई के रास्ते हैदराबाद पहुंची है। हैदराबाद पहुंचने के बाद यहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी भारत मिले में प्यार से गदगद हो गए। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर इस सत्कार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। हालांकि इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ का एक बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।दरअसल जका अशरफ मीडियाकर्मियों से बात करते हुए भारत को दुश्मन मुल्क बता रहे हैं। इस वीडियो में जका अशरफ यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, 'पाकिस्तान के इतिहास में खिलाड़ियों को इतने पैसे कभी नहीं मिले जितने हमने इनको दिए हैं। जब ये किसी दुश्मन मुल्क में या किसी भी जगह खेलने जाएं जहां कंप्टिशन हो रहा है तो उन्हें पूरा सपोर्ट मिलना चाहिए।'जका अशरफ के इस बयान के बाद खलबली मच गई है। एक तरफ जहां भारत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर प्यार मिल रहा है तो दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मुखिया अगर इस तरह का बयान दे रहा है तो इससे शर्मनाक बात और कुछ नहीं हो सकता है।विश्व कप के लिए जका अशरफ ने दिखाए थे नखरेबता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ये वही जका अशरफ हैं जिन्होंने विश्व कप के लिए भारत में अपनी टीम नहीं भेजने की धमकी दी थी। हालांकि बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झुकना पड़ा और उसने अपनी टीम को भारत भेजा। जका अशरफ ने एशिया कप के दौरान भी अड़ंगा लगाया था। भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया था। बीसीसीआई ने एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग की थी और ऐसा ही हुआ। यही कारण है कि एशिया कप के सिर्फ चार मैच ही पाकिस्तान में खेले गए जबकि 9 मुकाबले का आयोजन श्रीलंका में हुआ था।
from https://ift.tt/0zJu5LT
No comments:
Post a Comment