लाबुशेन ने सेंचुरी ठोककर दिया सिलेक्टर्स को करारा जवाब, डेविड वार्नर का भी वर्ल्ड कप से पहले शतक - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Saturday 9 September 2023

लाबुशेन ने सेंचुरी ठोककर दिया सिलेक्टर्स को करारा जवाब, डेविड वार्नर का भी वर्ल्ड कप से पहले शतक

ब्लोमफोंटेन: प्रतिभाशाली बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने मैच विनिंग फिफ्टी के बाद लगातार दूसरे मैच में शानदार शतक जड़ते हुए उन चयनकर्ताओं के मुंह पर करारा तमाचा मारा है, जिन्होंने उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं दी। सिर्फ लाबुशेन ही नहीं बल्कि डेविड वार्नर ने भी धांसू सेंचुरी ठोकते हुए अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया, जो उन्हें संन्यास लेने की सलाह देते हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर जारी वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ओपनर डेविड वार्नर ने 93 गेंद में 106 रन की शानदार पारी खेली तो चौथे नंबर पर उतरे दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने 99 गेंद में 124 रन बनाए। निर्धारित 50 ओवर में 392/8 रन बनाए, जो ऑस्ट्रेलिया का वनडे में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में अफ्रीकी टीम 41.5 ओवर में 269 रन पर ही सिमट गई। कंगारुओं को 123 रन की विशाल जीत मिली। पांच मैच की सीरीज का तीसरा मैच 12 सितंबर को खेला जाएगा।वार्नर ने की तेंदुलकर की बराबरीडेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 151 रन जोड़े। वार्नर ने 20वां शतक ठोका तो यह लाबुशेन की दूसरी सेंचुरी थी। इसी के साथ वार्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय शतक (5) के रिकॉर्ड की बराबरी की साथ ही तीनों फॉर्मेट में बतौर ओपनर सर्वाधिक शतकों के मामले में तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच गए। लाबुशेन का साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा शतकदिलचस्प है कि साउथ अफ्रीका में पैदा हुए मार्नस लाबुशेन ने अपने दोनों वनडे देश पूर्व घरेलू देश के ही खिलाफ लगाए। उनकी पहली सेंचुरी मार्च 2020 में, पोटचेफस्ट्रूम में आया था, जो उनके गृहनगर क्लार्क्सडॉर्प का निकटतम अंतरराष्ट्रीय मैदान था। अब उनका दूसरा शतक ब्लोमफोंटेन में आया, जो दूसरा सबसे नजदीकी मैदान है, जहां उन्होंने चार साल की उम्र में शॉन पोलक के साथ एक तस्वीर ली थी। लाबुशेन के रनों ने ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं का भी सिरदर्द कर दिया होगा, जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। जिस फॉर्म में लाबुशेन चल रहे हैं, लगता है कि 28 सितंबर की समय सीमा से पहले सिलेक्टर्स को उनके फैसले पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है।और जीत गया ऑस्ट्रेलियासाउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने 49-49 रन बनाए तो क्विंटन डिकॉक 45, कप्तान तेंबा बावुमा 46 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर एडम जम्पा ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाएं। सीन एबॉट, नाथन एलिस और आरोन हार्डी की झोली में दो-दो शिकार आए।


from https://ift.tt/zUqfkBp

No comments:

Post a Comment

Pages