किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, आसान नहीं प्लेइंग XI की गुत्थी, किसे मिलेगा मौका? - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Saturday, 9 September 2023

किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, आसान नहीं प्लेइंग XI की गुत्थी, किसे मिलेगा मौका?

कोलंबो: आज दोपहर के बाद से हिंदुस्तान की सारी गलियां सूनी होने वाली है। बाजारों की रौनक कम हो जाएगी, सड़कों पर लोग गाड़ी दौड़ाते, कम नजर आएंगे क्योंकि सनडे-फनडे होने वाला है। दुनिया की दो कट्टर प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान एशिया कप में आमने-सामने होंगी। आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में पाकिस्तान नंबर वन है तो भारतीय टीम तीसरे नंबर पर। दोनों टीमों के बीच अबतक हुए कुल 133 मुकाबले में 55 मैच भारत जीता तो 73 पाकिस्तान के नाम रहे। वर्ल्ड कप से पहले हफ्ते भर के भीतर दोनों ही टीमों की यह दूसरी टक्कर है। पल्लेकेले की ही तरह आज कोलंबो में भी भारी बारिश की उम्मीद है हालांकि सोमवार को रिजर्व-डे रखा गया है, लेकिन उस दिन तो ज्यादा बरसात का पूर्वानुमान है।प्लेइंग इलेवन की गुत्थीआर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। हालांकि स्पिनर्स को यहां टर्न और एक्स्ट्रा बाउंस का फायदा मिलता है। आसमान में बादलों की मौजूदगी पेसर्स को फायदा पहुंचा सकते हैं। कोलंबो में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। इन सारे हालातों के मद्देनजर भारत अपनी प्लेइंग इलेवन डिसाइड करेगा क्योंकि पाकिस्तान तो उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ उतर रहा है, जिन्होंने पिछले मैच में भारत से लोहा लिया था। केएल राहुल के फिट हो जाने और ईशान किशन का जबरदस्त फॉर्म जानने के बाद प्लेइंग इलेवन की गुत्थी आसान नहीं होगी। राहुल या ईशान?दूसरी ओर किशन ने पिछले लगभग एक महीने में चार मैचों में चार अर्धशतक जड़े हैं। तीन वेस्टइंडीज के खिलाफ और एक पिछले हफ्ते पल्लेकले में एशिया कप ग्रुप-ए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ। इस दौरान किशन ने पारी का आगाज करने से लेकर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने में सहजता दिखाई है। किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो इससे भारतीय बल्लेबाजी क्रम में थोड़ी विविधता भी आई है। दूसरी ओर केएल राहुल का दांवा भी मजबूत है। इंजरी से उबरकर वापसी करने वाले 31 साल के राहुल ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 18 मैचों में 53 के औसत से 742 रन जुटाए हैं, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक भी शामिल हैं। उनकी विकेटकीपिंग भी तरकश में एक अतिरिक्त तीर शामिल करती है। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमान गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ


from https://ift.tt/08fglHR

No comments:

Post a Comment

Pages