डेविड वॉर्नर ने शतकों के मामले में दिग्गज सचिन को भी छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बने पहले ओपनर - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Saturday, 9 September 2023

डेविड वॉर्नर ने शतकों के मामले में दिग्गज सचिन को भी छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बने पहले ओपनर

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला गया। इस मैच में पूरी तरह से कंगारू टीम का दबदबा देखने को मिला। उन्होंने मेजबान अफ्रीका को बुरी तरह से रौंद दिया। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका पर 123 रन की बड़ी जीत दर्ज की। वहीं कगारू टीम के अनुभवी और स्टार ओपनर के लिए भी यह मैच काफी खास रहा है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक दमदार शतक ठोका। वॉर्नर ने 113 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंद में 106 रन बनाए जिसमें उनके बल्ले से 12 चौके और 3 छक्के देखने को मिले। यह वॉर्नर के वनडे करियर का 20वां शतक था। इस सेंचुरी के साथ ही वॉर्नर ने इतिहास रच दिया। वह इस मामले में क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं।डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहासदरअसल, ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस वक्त कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिनके बतौर ओपनर वॉर्नर से ज्यादा शतक हों। वॉर्नर ने यह कारनामा 343 मैच और 428 पारियों में किया है। उनके नाम टेस्ट में 25, वनडे में 20 और टी20 में 1 शतक है। इससे पहले यह गजब रिकॉर्ड क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 45 शतक ठोके थे। तेंदुलकर ने यह कारनामा 346 मैच और 342 पारियों में किया था। ऑस्ट्रेलिया ने 123 रन से जीता मैच दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 392 रन बनाए। डेविड वॉर्नर (106), मार्नस लाबुशेन (124), ट्रेविस हेड (64) और जोश इंग्लिस (50) ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस पहाड़नुमा लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीका पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 41.5 ओवर में 269 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया 123 रन से मैच जीत गई।


from https://ift.tt/An4YUD9

No comments:

Post a Comment

Pages