दिल्लीवालों के लिए गुड न्यूज, डीडीए ने इन तीन मेट्रो स्टेशनों के लिए खास प्लान को दी मंजूरी - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Wednesday, 27 September 2023

दिल्लीवालों के लिए गुड न्यूज, डीडीए ने इन तीन मेट्रो स्टेशनों के लिए खास प्लान को दी मंजूरी

नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने तीस हजारी, रिठाला और सीलमपुर में मेट्रो स्टेशनों की ‘मल्टी-मोडल’ एकीकरण योजना और पुराना किला, आईटीपीओ परिसर और चिड़ियाघर के आसपास के क्षेत्र में पथ निर्माण योजना को बुधवार को मंजूरी दे दी। डीडीए के एकीकृत यातायात एवं परिवहन संरचना (योजना एंड इंजीनियरिंग) सेंटर (यूटीटीआईपीईसी) ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित अपने शासी निकाय की 68वीं बैठक में इसे मंजूरी दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यूटीटीआईपीईसी ने किराड़ी में रेलवे लेवल क्रॉसिंग संख्या 12 और घेवरा में रेलवे क्रॉसिंग संख्या 18 पर रोड ओवरब्रिज बनाने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी। इसके अलावा नरेला मंडी रेलवे लेवल क्रॉसिंग नंबर 16 पर रोड अंडरब्रिज बनाने को भी मंजूरी दी गई। बैठक के दौरान, उपराज्यपाल ने यूटीटीआईपीईसी द्वारा किसी भी परियोजना को तैयार करने और उसे अंतिम रूप देने से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध नवीनतम तकनीकों पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।


from https://ift.tt/rRU5KiO

No comments:

Post a Comment

Pages