नई दिल्ली: (BRS) के महासचिव एस. भरत कुमार के नेतृत्व में पार्टी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने यहां निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात की। प्रतिनिधमंडल ने तेलंगाना में युग तुलसी पार्टी को आवंटित 'रोड रोलर' चुनाव चिह्न निरस्त करने की मांग उठाई। बीआरएस नेताओं ने निर्वाचन आयोग के अधिकारी के साथ बैठक में कहा कि चुनाव चिह्न 'रोड रोलर' बीआरएस पार्टी के चुनाव चिह्न 'कार' जैसा दिखता है। इससे नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के मन में भ्रम पैदा होगा।बीआरएस नेताओं ने आयोग से अनुरोध किया कि युग तुलसी पार्टी को आवंटित 'रोड रोलर' चुनाव चिह्न को निरस्त करके ऐसा कोई चिह्न आवंटित किया जाए जो बीआरएस के चुनाव चिह्न से मेल नहीं खाता हो। प्रतिनिधिमंडल में कुमार के साथ बी. नीता वेंकटेश और एम. श्रीनिवास रेड्डी थे।बीआरए को 'रोड रोलर' के साथ ऐसी ही समस्या मुनुगोडे उपचुनाव में हुई थी। पार्टी ने हाईकोर्ट और भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) का दरवाजा भी खटखटाया था। इसे एक निर्दलीय उम्मीदवार को आवंटित किया गया था। बीआरएस नेताओं के अनुसार, रोड रोलर को 2011 में निर्दलीय उम्मीदवारों को आवंटन के लिए फ्री सिंबल की लिस्ट से हटा दिया गया था। लेकिन, इसे अब दोबारा किसी पार्टी को आवंटित किया जा रहा है।
from https://ift.tt/xj7rsK2
No comments:
Post a Comment