'तेरे इश्क का मुझ पे हुआ ये असर है', नाबालिग को बहलाकर ले भागा शादीशुदा ट्यूशन टीचर, जानिए पूरा मामला - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Tuesday 12 September 2023

'तेरे इश्क का मुझ पे हुआ ये असर है', नाबालिग को बहलाकर ले भागा शादीशुदा ट्यूशन टीचर, जानिए पूरा मामला

अररिया: टीचर और स्टूडेंट का पवित्र रिश्ता होता है। इस रिश्ते को जमाना कोई नाम नहीं देता। इस रिश्ते की लोग इज्जत करते हैं। इस रिश्ते को सम्मान और ज्ञान की रोशनी से खड़ा किया जाता है। ऐसे रिश्ते को भी लोग कलंकित करने से बाज नहीं आते। ऐसा ही एक मामला अररिया में सामने आया है। जहां ट्यूशन टीचर की पत्नी ने न्याय की गुहार लगाई है। पत्नी का कहना है कि उसका पति ट्यूशन पढ़ाता था और एक नाबालिग को लेकर फरार हो गया है। मामला नरपतगंज के रेवाही भवानीपुर मंडल टोला की है। छात्रा को लेकर फरार होने वाले टीचर मंदीप कुमार की पत्नी ने पुलिस से गुहार लगाया है।

पुलिस में शिकायत दर्ज

टीचर की पत्नी आरती कुमारी ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की मांग की है। आरती कुमारी फारबिसगंज के हरिपुर वार्ड संख्या एक के रहने वाले रामनारायण मेहता की बेटी है। उसकी शादी छह साल पहले 2017 में नरपतगंज रेवाही भवानीपुर मंडल टोला वार्ड संख्या तीन के रहने वाले मुन्नीलाल मेहता की बेटे मंदीप कुमार से हुई थी। शादी के बाद दोनों से दो संतान भी है। दोनों की शादी अररिया कोर्ट में हुई थी।

पत्नी ने दिया थाने में आवेदन

फारबिसगंज थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में आरती कुमारी ने बताया कि वह मायके में हरिपुर में थी। उसकी सास ने मंगलवार को पति मंदीप कुमार के नाबालिग स्कूल की छात्रा को लेकर फरार हो जाने की जानकारी फोन से दी। जिसके बाद छात्रा की खोजबीन की काफी कोशिश की गई। दोनों का कहीं पता नहीं चलने की बात कही गई। टीचर मंदीप की पत्नी ने नाबालिग के भगाने में सहयोग करने वाली एक महिला को नामजद आरोपी बनाया है। पत्नी ने कहा है कि उनके पति ट्यूशन और कोचिंग चलाने का काम करते हैं और उसी के पास वह नाबालिग लड़की पढ़ने के लिए आती थी। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा।

पुलिस कर रही है जांच

आरती ने बताया कि छात्रा से प्रेम-प्रसंग को लेकर कई बार पति के साथ झगड़ा भी हुआ। पति नहीं माना और वो छात्रा का सपोर्ट करते रहा। कुछ माह पहले समझाने पर पति के ने करने का प्रयास करने करने की बात कही थी। पत्नी ने बताया कि वो छात्रा के प्यार में पागल है। हमेशा घर में कुछ फिल्मी गाना भी गुनगुनाते रहता था। पत्नी के मुताबिक उसे पहले ही शक हो गया था कि कुछ चल रहा है। फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने आवेदन मिलने की बात करते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया जा रहा है।


from https://ift.tt/KJESoHh

No comments:

Post a Comment

Pages