कोटा के बाद अब सीकर में नीट स्टूडेंट ने किया सुसाइड, पंखे से लटका मिला था शव - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Monday 4 September 2023

कोटा के बाद अब सीकर में नीट स्टूडेंट ने किया सुसाइड, पंखे से लटका मिला था शव

सीकर : मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रहे 16 वर्षीय छात्र कौशल मीना ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। वह करौली के रायसन का रहने वाला था और सीकर के एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ता था। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है। उद्योग नगर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

पंखे से लटका मिला शव

जानकारी के मुताबिक छात्र सीकर के पिपराली रोड स्थित एलन करियर इंस्टीट्यूट में नीट की तैयारी कर रहा था। वह 23 अप्रैल 2023 से ब्वॉयज हॉस्टल में रह रहा था। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वह कोचिंग से आया और खाना खाकर अपने कमरे में चला गया।कुछ देर बाद उसका दोस्त कमरे में गया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दोस्त के आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उन्होंने हॉस्टल संचालक को सूचना दी, जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और कौशल को पंखे से लटका पाया गया। हॉस्टल मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।करौली में रहने वाले परिजनों को सूचना दी गई।

रक्षाबंधन की छुट्टियों से लौटा था

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा। छात्र रक्षाबंधन की छुट्टियों में घर गया था और 31 अगस्त की शाम को हॉस्टल लौटा था।


from https://ift.tt/oBSDcvf

No comments:

Post a Comment

Pages