गरजे गहलोत, ERCP के मुद्दे पर मोदी सरकार को सुनाई खरी खोटी, गौमाता पर भी कह दी बड़ी बात - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Monday 4 September 2023

गरजे गहलोत, ERCP के मुद्दे पर मोदी सरकार को सुनाई खरी खोटी, गौमाता पर भी कह दी बड़ी बात

दौसा/ गंगापुरसिटी : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को गंगापुरसिटी के दौरे पर रहे । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर करीब 4 बजे हेलीकॉप्टर से गंगापुर सिटी राजकीय पीजी महाविद्यालय में उतरे। यहां से काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ERCP को केंद्र शुरू नहीं करना चाहता और उसे बंद करना चाहते है। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे । उन्होंने गंगापुरसिटी की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र से चुने हुए विधायकों के द्वारा जनता की मांग पर जो-जो विधायकों ने मांगा था उससे कहीं अधिक उन्होंने उन्हें दिया । उन्होंने कहा कि विधायक मांगते मांगते थक जाएंगे । लेकिन वें देते देते नहीं थकेंगे । यहां तक कि मैंने किसी काम की मना नहीं किया। चाहे शिक्षा का मामला हो या स्वास्थ्य का । उन्होंने कहा कि अपनी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश में उनके द्वारा 1,50,000 किलोमीटर सड़कों का जाल बिछाया है।

गौवंश के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा

सीएम गहलोत ने कहा कि गरीब मध्यम वर्ग के परिवारों को यूपीए ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के साथ-साथ सूचना का अधिकार और ₹2 किलो अनाज मुफ्त दिया है । इतना ही नहीं 5 साल में करीब 3000 करोड रुपए प्रदेश के विकास पर खर्च किए हैं । हाल ही महात्मा गांधी नरेगा की तर्ज पर शहरी क्षेत्र में भी इस योजना को शुरू किया है, ताकि यहां के लोगों को भी रोजगार मिल सके । मुख्यमंत्री ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा वाले गौ माता ही नहीं धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। लेकिन असली गौ सेवा हम कर रहे हैं ।पूर्ववर्ती सरकारों ने गौ माता पर केवल 500 करोड रुपए खर्च किए लेकिन उन्होंने गौ माता के लिए ने केवल आयोग बनाया बल्कि 3000 करोड रुपए भी दिए। इसके अलावा पशुपालन बीमा शुरू किया है। साथ ही इससे पूर्व प्रदेश में लंपी वायरस से मृत गोवंश के गोपाल को₹40,000 मुआवजा दिया।

केंद्र की जिद है कि ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करेंगे : CM गहलोत

भाजपा पर तंज कसते हुए गहलोत ने कहा कि आज देश में जो हालात बन रहे हैं वह काफी खराब है ।उन्होंने राजीव गांधी ओलंपिक खेलों को लेकर कहा कि ओलंपिक खेलों की शुरुआत हमारी सरकार ने की। इन खेलों में 70 साल की महिला पुरुषों ने भी खेल उत्साह से खेला, ताकि ओलंपिक ही नहीं कॉमन वेल्थ में भी प्रदेश के खिलाड़ी देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सके। उन्होंने ERCP के मुद्दे पर कहा कि केंद्र की जिद है कि ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करेंगे , लेकिन वे भी जिद पर अड़े हैं और ERCP को शुरू करके ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में उन्होंने घोषणाएं करना बंद कर दी ,उल्टे अब गारंटी देना शुरू कर दिया है और इसका प्रमाण महंगाई राहत कैंप है। जिसमें एक करोड़ 80 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाएं।


from https://ift.tt/VBj36IU

No comments:

Post a Comment

Pages