नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। वह अपनी बल्लेबाजी या कभी-कभी कप्तानी को लेकर भी लाइमलाइट में रहते हैं। लेकिन इस बार जिसकी वजह से वह चर्चा में है उसको सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा। या शायद आपकी हसी भी छूट सकती है।टाइम्स ऑफ कराची के मुताबिक, बाबर आजम का पंजाब मोटरवे पुलिस ने चालान काटा है। गाड़ी की तेज स्पीड होने की वजह से उनको फाइन लगाया गया है। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ जब बाबर को पुलिस ने रोका हो। इसी साल के शुरुआत में बाबर आजम को सही नंबर प्लेट ना होने की वजह से पुलिस ने रोका था। हालांकि उनको फाइन नहीं लगाया गया था। लेकिन इस बार ओवरस्पीडिंग की वजह से पुलिस को बीच में आना पड़ा और उनका चालान काटना पड़ा। कितने पैसों का बाबर आजम पर जुर्माना लगा है इस बात का खुलासा नहीं किया गया है। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के लिए मिला वीजा5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत में होने वाली है। भारत के एशिया कप के लिए पाकिस्तान ना जाने के बावजूद, पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा कर रही है। गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम को भारत के लिए पहले वीजा नहीं मिल रहा था। उन्हें सोमवार को सिर्फ अपनी भारत की फ्लाइट से 48 घंटे पहले वीजा मिला है। पाकिस्तान दुबई से होते हुए 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंचेगी, और उसी दिन वह राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का अपना पहला वॉर्म अप मैच खेलेंगे।वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीमबाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, सऊद शकील, एम नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, उसामा मीर और वसीम जूनियर।
from https://ift.tt/tELPGaS
No comments:
Post a Comment