शेयर नहीं ये है नोट छापने की मशीन! एक साल में दिया 1600 फीसदी से ज्यादा का छप्परफाड़ रिटर्न, कर दिया मालामाल - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Sunday 28 April 2024

शेयर नहीं ये है नोट छापने की मशीन! एक साल में दिया 1600 फीसदी से ज्यादा का छप्परफाड़ रिटर्न, कर दिया मालामाल

नई दिल्ली: शेयर बाजर में बहुत से स्टॉक्स ने बेहद कम समय में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इन शेयरों में निवेश करने वाले मालामाल हो गए हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं। इस शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। शेयर तूफानी रफ्तार से भाग रहा है। यह एक स्मॉल कैप कंपनी का शेयर है। स्टील कंपनी के इस शेयर में निवेशकों को एक साल में ही 1600 फीसदी से ज्यादा का तगड़ा रिटर्न मिला है। हालांकि कई शेयर ऐसे भी हैं, जिसमें निवेश करने वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में आप बिना जानकारी के बाजार में निवेश न करें। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले एक बार आप अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। आईए आपको बताते हैं एक साल में निवेशकों को मालामाल करने वाले स्टॉक के बारे में।

कंपनी को हुआ मुनाफा

निवेशकों को मालामाल करने वाला ये शेयर जय बालाजी इंडस्ट्रीज (Jai Balaji Industries Ltd) का है। कंपनी ने हाल ही में अपने चौथी तिमाही और पूरे साल का रिजल्ट पेश किया है। कंपनी ने 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 1421 फीसदी की ग्रोथ दर्ज करते हुए करीब 879 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया है। जय बालाजी का नेट प्रॉफिट Q4FY24 में 272.98 करोड़ रुपये रहा है। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को करीब 13 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी की सकल बिक्री तिमाही आधार पर करीब 7 फीसदी तक बढ़ी है।

निवेशक हुए मालामाल

अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी के शेयर में एक साल पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसे करीब 20 लाख रुपये का रिटर्न मिलता। कंपनी में निवेश करने वालों को बंपर मुनाफा हुआ है। एक साल पहले 25 अप्रैल को कंपनी के शेयर 53 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं बीते शुक्रवार को जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर 1,085 रुपये के स्तर पर बंद हुअए हैं। शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इस शेयर में 5 साल में निवेशकों को 3600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है। पिछले एक महीने में यह शेयर 14 फीसदी तक चढ़ा है। निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले समय में शेयर में और तेजी देखने को मिल सकती है।


from https://ift.tt/pXqx3zj

No comments:

Post a Comment

Pages