नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुर में शुक्रवार दोपहर 37 वर्षीय महिला के में नाबालिग को पुलिस ने गोरखपुर से पकड़ लिया है। उसके एक सहयोगी को भी गुरुग्राम से पकड़ा गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया दोनों गोरखपुर के रास्ते नेपाल भागने की कोशिश में थे। इससे पहले भी नाबालिग नेपाल आता-जाता रहा है। हत्याकांड के बाद पुलिस की 10 टीमें अलग-अलग संभावित ठिकानों और रूट पर इनकी तलाश में लगी हुईं थीं।यूपी के गोरखपुर से पकड़ा गया आरोपीडीसीपी जितेंद्र कुमार मीना के मुताबिक नाबालिग मूलरूप से बिहार के बक्सर से ताल्लुक रखता है। हाल फिलहाल कुछ दिनों से कापसहेड़ा इलाके में रह रहा था। हत्या के बाद अंदाजा था कि यह नेपाल भाग सकता है। इसके लिए सभी रूट्स के उन जिलों के एसएसपी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी साझा कर अलर्ट कर दिया गया था। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्लैटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से सुराग तलाशते हुए टीम गोरखपुर तक पहुंची। शनिवार दोपहर उसे गोरखपुर से पकड़ लिया गया, जबकि उसके साथी को गुरुग्राम से पकड़ा गया।2021 से ही कर रहा था लड़की को परेशानपुलिस अफसर के मुताबिक नाबालिग 2021 से नाबालिग लड़की को तंग कर रहा था। इसे 2021 के बाद साल 2023 में पकड़ा गया था। यह एक महीने बाल सुधार गृह में भी रहा। इसी साल मार्च में फिर से यह लड़की को नेपाल लेकर भागा था। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर लड़की को बरामद कर लिया था। हाल फिलहाल लड़की के परिजनों ने उसे गुरुकुल में एडमिशन कराके वहीं के हॉस्टल में भेज दिया था। तब से नाबालिग लगातार लड़की की तलाश में था। शुक्रवार को इसी इरादे से यह पहुंचा था। पुलिस अफसर ने कहा कि जरूरत पड़ने पर इसका बोन टेस्ट कराकर पता लगाएंगे कि यह बालिग है या नाबालिग। टीम दोनों को दिल्ली लेकर पहुंच रही है। रविवार को इनसे पूछताछ की जाएगी। नाबालिग का कापसहेड़ा स्थित घर बंद है और उसकी मां भी फरार है।महिला की हत्या के बाद जहांगीरपुरी छावनी में तब्दीलपहले से ही संवेदनशील इलाकों में घोषित ‘जहांगीरपुरी’ शनिवार को दिन भर सुर्खियों में रहा। वजह, कथित प्रेम प्रसंग में नाबालिग लड़के पर आरोप है कि शुक्रवार को उसने घर में घुसकर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। महिला उस नाबालिग लड़की की मां है जिसको अगवा कर ले जाने के आरोप में लड़के पर पॉक्सो और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। शुक्रवार को हत्या की इस घटना के बाद से इलाके में तनाव जैसे हालात पैदा हो गए। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया। के अतिरिक्त जवानों के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स की टुकड़ी को इलाके में एहतियातन तैनात रखा गया है। पीड़ित परिवार के घर दिन भर हिंदूवादी संगठन के स्थानीय नेताओं, पदाधिकारियों का आना-जाना लगा रहा। सीनियर पुलिस अफसरों की भी आवाजाही लगी रही। पुलिस ने पीड़ित परिवार के घर की गली में 100 मीटर के दायरे में बैरिकेड लगाकर आम लोगों की भीड़ को इकट्ठा होने से रोके रखा। लोगों में इस घटना को लेकर भारी गुस्सा बना रहा। दोपहर करीब डेढ़ बजे विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत के पदाधिकारी कपिल खन्ना, सुरेंद्र कुमार गुप्ता और अन्य स्थानीय संगठन के कई कार्यकर्ता पहुंचे। इसके बाद राष्ट्रवादी हिंदू सेना के अध्यक्ष भगवान दास गोयल पहुंचे। सभी ने पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया।भारी पुलिस पहरे में महिला का अंतिम संस्कारकरीब पौने दो बजे पोस्टमॉर्टम होने के बाद मृत महिला के शव को भारी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ जहांगीरपुरी के घर लाया गया। इस दौरान परिवार की चीख-पुकार देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम थीं। करीब ढाई बजे पुलिस के भारी भरकम पहरे के साथ शव को पास ही केवल पार्क श्मशान में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।चार परिवारों में इकलौती है नाबालिग लड़कीचार मंजिला बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर पीड़ित परिवार रहता है। ग्राउंड और बाकी फ्लोर पर मृतक महिला के जेठ, देवर अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं। महिला के पति शॉप चलाते हैं। वह चार भाई हैं। चारों भाईयों के परिवार में यह नाबालिग लड़की ही इकलौती संतान है। आरोप है कि लड़की को आरोपी लड़का आए दिन परेशान करता था।250 मीटर पर पुलिस बूथ, चैलेंज देकर हुई हत्यास्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़ित परिवार की गली में ही कुछ साल पहले आरोपी किराए पर रह चुका है। पीड़ित परिवार और स्थानीय लोग हैरान हैं कि महज 250 मीटर की दूरी पर पुलिस बूथ है। एक किलोमीटर के दायरे में थाना है। बावजूद इसके आरोपी पहले से हत्या का खुला चैलेंज देकर वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो गया।
from https://ift.tt/Jc3uba0
No comments:
Post a Comment