जयपुर: लोकसभा चुनाव के चलते बीजेपी- कांग्रेस के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है। देश में जहां मंगलसूत्र और मुस्लिम लीग जैसे विषय चर्चा बटोर रहे हैं। वहीं इसी बीच राजस्थान बीजेपी के विधायक बाल मुकुंद आचार्य का एक बयान ने भी प्रदेश की सियासत में नई हलचल मचा दी है। जयपुर की हवामहल सीट से भाजपा विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य राहुल गांधी पर हास्य दिवस पर तीखे हमले बोले हैं।
राहुल गांधी को लेकर जानिए क्या कहा बालमुकंद आचार्य ने
स्वामीबाल मुकुंद आचार्य ने कहा कि जब भी हम राहुल गांधी के बारे में सोचते हैं, तो हमें हंसी आने लगती है। उन्हें इटली से चुनाव लड़ना चाहिए। इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। कांग्रेस और राहुल गांधी की स्थिति खराब है। मीडिया ने बालमुकुंद आचार्य से सवाल किया कि राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे है इस पर आपका क्या कहना है। इस बीजेपी विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने इसी तरह अपनी प्रतिक्रिया दी। मीडिया से बात करते हुए आचार्य ने कहा कि 'आपने तो सुबह—सुबह हंसाने का प्रोग्राम दे दिया है। राहुल गांधी की बात आते ही आलू में सोना आ जाता है। उल्टे सीधे और चुटकले आ जाते हैं। राहुल गांधी का नाम आते ही आज हास्य दिवस पर हास्य का स्वरुप आ जाता है'।इटली से लड़े चुनाव, फिर भी जीतने की उम्मीद नहीं
इस दौरान जब उनसे राहुल गांधी की ओर से सीट बदले जाने पर सवाल किया तो उन्होंने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपने नानिहाल इटली जाना चाहिए। वहां जाकर चुनाव लड़ना चाहिए। बाकी तो और कोई सीट बची नहीं है। बालमुकुंद आचार्य ने आगे कहा कि अगर वहां की भी सीट जीत जाएं तो बड़ी बात है।from https://ift.tt/Vi4bC83
No comments:
Post a Comment