पहली ही बारिश में पानी-पानी हुई दिल्ली, बीजेपी और कांग्रेस ने AAP पर फोड़ा ठीकरा - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Friday 28 June 2024

पहली ही बारिश में पानी-पानी हुई दिल्ली, बीजेपी और कांग्रेस ने AAP पर फोड़ा ठीकरा

नई दिल्ली: मॉनसून की पहली बारिश में ही दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। कई सड़कों पर पानी भर गया और ट्रैफिक भी प्रभावित रहा। इस मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई। बीजेपी और कांग्रेस ने राजधानी में जलभराव का ठीकरा आम आदमी पार्टी पर फोड़ा। बीजेपी ने जगह-जगह जलभराव हो जाने और सड़कों पर अराजक स्थिति पैदा हो जाने को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी सरकार के इस्तीफे की मांग की। वहीं ‘इंडिया’ गठबंधन में आप की सहयोगी कांग्रेस ने भी दिल्ली में आप की सरकार पर विफलता का आरोप लगाया।दिल्ली की जल मंत्री ने दी सफाईसीनियर आप नेता और जल मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 228 मिलीमीटर वर्षा हुई जो जून माह में 1936 से अबतक सर्वाधिक है। उन्होंने कहा, ‘इसका मतलब है कि दिल्ली में कुल मॉनसूनी बारिश (800 मिमी) का 25 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ 24 घंटे में बरसा है। इसके कारण कई इलाकों में नाले उफना गए और पानी निकलने में समय लगा।’बीजेपी ने की आप सरकार से इस्तीफे की मांगबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पानी की कमी के कारण दिल्ली के तीन महीने तक अराजकता झेलने के बाद अब मॉनसून की तैयारी में आप सरकार की विफलता दर्शाती है कि उसे सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। दक्षिण दिल्ली के बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मांग की कि दिल्ली सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए । उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी ‘लापरवाही, अक्षमता एवं अकार्यकुशलता के कारण’ शहर में बाढ़ आ गयी है।आतिशी के बंगले में पानी भर जाने पर किया कटाक्षसचदेवा ने आतिशी के बंगले में पानी भर जाने के बाद उनपर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों का उनपर से भरोसा उठ गया है । उन्होंने आरोप लगाया कि नालों से गाद नहीं निकाले जाने के लिए दिल्ली सरकार और एमसीडी में भ्रष्टाचार जिम्मेदार है और वर्षा से इसे सही साबित कर दिया है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने अंडरपास में फंसी बस से अग्निशमन कर्मियों द्वारा एक व्यक्ति को बाहर निकाले जाने का वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा कि दिल्ली सरकार की इससे बड़ी विफलता क्या हो सकती है।


from https://ift.tt/oMbI49H

No comments:

Post a Comment

Pages