बारां : अशोक गहलोत सरकार में खनन मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया के खिलाफ बारां में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। भाया के अलावा केस में स्थानीय नगर परिषद की सभापति ज्योति पारस सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं को भी आरोपी बनाया है। यह मुकदमा भारतीय जनता पार्टी के पार्षद शिवराज महावर ने बारां कोतवाली में दर्ज करवाया है। बीजेपी पार्षद महावर ने बारां कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है। शिकायत में आरोप लगाए है कि सभापति ज्योति पारस ने पति कैलाश पारस, विष्णु गर्ग, राहुल शर्मा ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के पद का लाभ उठाते हुए बारां के अस्पताल रोड पर अग्रवाल धर्मशाला के पास खाली भूमि का नाम मात्र शुल्क में पट्टा बनवाकर फर्जीवाड़ा किया, जबकि वह भूमि करोड़ों की कीमत की है। बारां कोतवाली थानाधिकारी रामबिलास मीणा ने मीडिया से जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्षद शिवराज महावर ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, सभापति ज्योति पारस समेत अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दी। इस पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच बृजेश सिंह उपनिरीक्षक को दी है।
सत्ता बदली तो आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज
प्रदेश में सत्ता बदली तो गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया के खिलाफ भाजपा के शासन में सिलसिलेवार पुलिस केस दर्ज करवाए जा रहे हैं। करीब आधा दर्जन के आसपास केस पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया और उनके खेमे के कांग्रेस नेताओं पर दर्ज करवाए जा चुके हैं। ज्यादातर मुकदमे धोखाधड़ी, अवैध खनन, भूमि गबन के हैं। जिन पर कार्रवाई सिफर ही रही है।कांग्रेस नेताओं की प्रशासन को चेतावनी
बड़ी बात यह भी है कि इन मामलों में अभी यहां तक की कांग्रेस के नेताओं से पूछताछ भी नहीं हुई है। कांग्रेस के नेताओं ने भी बीते दिनों मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार पर झूठे केस दर्ज करने के आरोप जडे है। कांग्रेस नेताओं ने बारां जिला प्रशासन और पुलिस को हिदायत दी कि झूठे केस दर्ज किए गए तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। बारां जिले में चारों विधानसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी के विधायक जीतकर एमएलए बने हैं। पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पानाचंद मेघवाल, पूर्व विधायक निर्मला सहरिया, पूर्व विधायक करण सिंह चुनाव हार गए थे। करण सिंह को छोड़कर अन्य तीनों नेताओं के खिलाफ बीजेपी नेता बारां जिले के अलग-अलग थानों में केस दर्ज करवा रहे है।from https://ift.tt/nEwW3o7
No comments:
Post a Comment