टाटा ग्रुप के ब्रांड जूडियो की फ्रेंचाइजी के नाम ठगी, साइबर ठगों ने 11.80 लाख का लगाया चूना - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Sunday 14 July 2024

टाटा ग्रुप के ब्रांड जूडियो की फ्रेंचाइजी के नाम ठगी, साइबर ठगों ने 11.80 लाख का लगाया चूना

इरशाद सिद्दीकी, फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले का मुकदमा साइबर थाने में दर्ज हुआ है। यहां युवक से टाटा ब्रांड की कंपनी जूडिया की फ्रेंचाइजी के नाम से ठगों ने 11.80 लाख रुपये की ठगी की है। ठगों ने रुपए बैंक खाते में मंगाए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सदर कोतवाली क्षेत्र के महादेवन टोला के रहने वाले शरद चंद्र रस्तोगी के बेटे प्रियांक रस्तोगी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 12 जून 2024 टाटा टाटा ग्रुप की ब्रांड जुडियो कंपनी की फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।

टाटा ट्रेंट इंडिया लिमिटेड नामक खाते में मंगाए रुपए

इसके दूसरे दिन कंपनी के फ्रेंचाइजी एप्लीकेशन एक्सेप्ट होने का प्रियंक के ईमेल में मैसेज आया। मेल में फ्रेंचाइजी की फीस के तौर पर 11.80 लाख रुपये भुगतान करने का जिक्र था। इस पर प्रियांक ने पहले मेल में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो अनिल गोयल नाम के व्यक्ति से बात हुई। इस दौरान उक्त व्यक्ति ने टाटा ट्रेंट इंडिया लिमिटेड के नाम से बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट की डिटेल देकर तत्काल भुगतान करने को कहा।

सिक्योरिटी एमाउंट के 29 लाख मांगने पर हुई थी आशंका

इस पर प्रियांक ने 14 जून को 6.80 लाख और 15 जून को 5 लाख रुपये दो किस्तों में अपने खाते से ट्रांसफर कर दिया। उसके बाद कंपनी से एक लेटर आया इसमें सिक्योरिटी एमाउंट के तौर पर फिर 29 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा गया। आशंका पर लेटर में दिए गए कंपनी के अधिकारी के नंबर पर प्रियांक ने कॉल किया तो नीरज बासुर नामक व्यक्ति से बात हुई। दूसरे दिन उनके सहायक सरोज घटके से फोन में संपर्क के दौरान प्रियांक पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

धोखाधड़ी सहित साइबर क्राइम की धाराओं में मुकदमा दर्ज

उधर से जवाब मिला अनिल गोयल नाम का इस कंपनी में कोई व्यक्ति नही है। न ही फ्रेंचाइजी के नाम से कंपनी को कोई पैसा प्राप्त हुआ है। इनके द्वारा यह भी बताया गया कि आपके साथ फ्रॉड हुआ है साइबर अपराधियों ने ने छल कर आपसे रुपये ठग लिए हैं। साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की तहरीर के आधार पर आरोपियों पर धोखाधड़ी के साथ साइबर क्राइम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


from https://ift.tt/25NKO9X

No comments:

Post a Comment

Pages