सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, नगर निगम टीम को राइफल लेकर दौड़ाया था - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Wednesday, 21 August 2024

सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, नगर निगम टीम को राइफल लेकर दौड़ाया था

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के में विवेकानंद पार्क की मंगलवार को सफाई करने गई नगर निगम की टीम को ने राइफल लेकर दौड़ा लिया था, जिसका एक वीडियो वायरल होने के बाद थाने में मंगलवार देर रात उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। थाने के उप निरीक्षक कुलदीप उपाध्याय की तहरीर पर दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि 20 अगस्त को सोशल मीडिया के माध्यम से उनके मोबाइल पर एक संदेश मिला, जिसमें एक व्यक्ति हाथ में राइफल लेकर नगर निगम की टीम के सामने जा रही जेसीबी की ओर दौड़ रहा है। इस संबंध में ‘एक्स’ पर ट्वीट किया गया। तहरीर के मुताबिक, जांच में पाया गया कि अमरनाथ मौर्य ने हाथ में राइफल लेकर नगर निगम की टीम को कार्य करने से रोका और सरकारी कार्य में बाधा डाली। यह टीम विवेकानंद पार्क की साफ-सफाई करने आई थी।धूमनगंज थाने में अमरनाथ मौर्य और एक अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 132 (सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के इरादे से हमला) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस मामले में अमरनाथ मौर्य का आरोप है कि नगर निगम की टीम उनकी जमीन से ईंट उखाड़कर ले जा रही थी, जिसके विरोध में वह राइफल हाथ में लेकर घटनास्थल पर गए। उन्होंने कहा कि जब मैंने नगर निगम के लोगों से पूछा कि किस अधिकार से आप मेरी जमीन से ईंट ले जा रहे हैं, तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। सरकार द्वारा सुरक्षागार्ड वापस लिए जाने की वजह से मैंने अपनी सुरक्षा के लिए राइफल ले रखी है।


from https://ift.tt/LEKQt4B

No comments:

Post a Comment

Pages