जयपुर: राजस्थान में बीजेपी के विधायकों के बिगड़े बोल का सिलसिला जारी है। अबकी बार चित्तौड़गढ़ जिले की बेगू विधानसभा के विधायक सुरेश धाकड़ का विवादित बयान सामने आया है। इसमें विधायक ने सार्वजनिक मंच से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि या तो अधिकारी सुधर जाए या ट्रांसफर करवा लें, नहीं तो तुम्हारा इलाज करने से पीछे नहीं हटेंगे, अगर कानून भी हाथ में लेना पड़ा, तो वह भी लेंगे। उन्होंने अधिकारियों को धमकी देते हुए अंजाम भुगतने तक की हिदायत दे डाली। विधायक का यह बयान अब सियासत की काफी सुर्खियों में है।
अधिकारियों को धमकी- मैं छोडूंगा नहीं
विधायक सुरेश धाकड़ का यह बयान बेगू विधानसभा क्षेत्र के जावदा निमडी गांव में सामने आया, जहां भील समाज के एक कार्यक्रम में उन्होंने संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को मामला दर्ज करना है, तो तैयार रखना, थानेदार जी और तुम्हारी टीम को, हम वहां मौके पर तुम्हारा इलाज करने से पीछे नहीं हटेंगे। यह चेतावनी है, मेरी कान खोलकर सुन लो....यह पहले वाला सुरेश धाकड़ नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को धमकी देते हुए अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दे डाली।या तो अधिकारी सुधर जाएं, या ट्रांसफर करवा लें
कार्यक्रम में विधायक सुरेश धाकड़ इतने में भी नहीं रुके। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी के नेता से कहना चाहता हूं कि वह लोग उनको समझा दें, बस समझ जाएं तो ठीक है, नहीं तो सिफारिश ना करें, अब कभी माफ नहीं करूंगा....छोड़ूंगा नहीं....उसका इलाज करूंगा। उन्होंने कहा कि सरकार में हूं यह बात तो ठीक है, लेकिन लोगों के साथ अन्याय होगा तो पहले उनके साथ खड़ा रहूंगा। इस जंगल पर हम सब का अधिकार है, जो यहां रहते हुए सालों से उनके पूर्वजों ने मेहनत की है, दुख तकलीफ देती है और तुम नए-नए कानून बताकर, डराने की कोशिश करते हो, ऐसे सारे अधिकारियों से मैं कहता हूं कि वह सुधर जाएं या अपना ट्रांसफर करवा लें, अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।विधायक सुरेश धाकड़ की वन विभाग से है नाराजगी
बता दें कि वन विभाग ने गत 18 अक्टूबर को भांडाकुड़ी, बस्सी रेंज के परलई क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां पर पिछले कई सालों से चल रहे अतिक्रमण को वन विभाग ने हटाया। इस दौरान राजस्व और वन विभाग की ओर से संयुक्त रूप से जमीन का सर्वे किया गया। इसके बाद अतिक्रमण की गई पत्थरोें की दीवार को तोड़ा गया। इस मामले में ग्रामीणों ने विधायक सुरेश धाकड़ से इसकी शिकायत की। इसके बाद विधायक ने क्षेत्रीय वन अधिकारी नारायण सिंह कच्छावा पर नशे में होने का आरोप लगाया और डॉक्टरों की टीम को बुलवाकर अधिकारी के सैंपल लिए। इधर, रेंजर नारायण सिंह का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सरकार के आदेश पर की गई। विधायक इस कार्रवाई से नाराज है। इसी के चलते उन्होंने सार्वजनिक मंच से अधिकारियों को धमकी दी।from https://ift.tt/qzvTfiY
No comments:
Post a Comment