जयपुर: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री पर बड़े सवाल खड़े होने लगे है। इसको लेकर के समर्थकों ने गहलोत पर सियासी हमला करना शुरू कर दिया है। इधर, पायलट के सबसे खास समर्थक यूथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने गहलोत को बिना नाम लिए हरियाणा की हार को लेकर जमकर घेरा। उन्होंने तंज कसतेे हुए कहा कि जादू तो किसी का नहीं चलता, जादू तो केवल नीली छतरी वाले का ही चलता है। इस दौरान पूनिया ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष को भी बिना नाम लिए हरियाणा की हार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ‘रुमाल घूमाने या साफा घूमाने से कभी जीत नहीं मिलती है। जीत हमेशा बूथ कार्यकर्ताओं से, पार्टी कार्यकर्ताओं से, शहर के कार्यकर्ताओं से मिलकर होती है।‘
जादूगर का जादू फेल हुआ...
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद अब पायलट समर्थक नेता गहलोत पर गंभीर सवाल उठाने लगे हैं। बता दंे कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हरियाणा का प्रभारी बनाया गया था। उन्हीं के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा गया। इस चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाते-बनाते रह गई। इधर, पूनिया ने राजनीति के जादूगर गहलोत को बिना नाम लिए हुए जमकर निशाना बनाया। उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘देखिए जादू तो किसी का नहीं चलता, जादू तो केवल नीली छतरी वाले का ही चलता है। यह सचिन पायलट ने कई बार कहा है। उन्होंने गत राजस्थान विधानसभा चुनाव में मारवाड़ क्षेत्र में कांग्रेस की हार को लेकर भी गहलोत पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान को मारवाड़ में कांग्रेस के पिछड़ने के कारणों को लेकर जांच करनी चाहिए, पता करना चाहिए कि आखिर जिनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया, वहां से कांग्रेस को इतनी हार का सामना क्यों करना पड़ा?रुमाल घूमाने या साफा घूमाने से कभी जीत नहीं मिलती
न्यूज चैनल के इंटरव्यू के दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने गहलोत के साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी बिना नाम लिए जमकर घेरा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘कभी भी रुमाल घूमाने या साफा घूमाने से जीत नहीं मिलती है। जीत के लिए हमेशा बूथ कार्यकर्ताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और शहर के कार्यकर्ताओं से मिलकर काम करने से मिलती है। बता दंे कि पूनिया ने इस बयान से डोटासरा पर हमला किया है, क्योंकि डोटासरा अपनी चुनावी सभाओं के दौरान ‘तेजल सुपर डुपर‘ गाने पर रुमाल या गमछा घूमाने के डांस के कारण काफी सुर्खियों में रहे। राजस्थान में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान डोटासरा ने चुनावी सभाओं में जमकर गमछा डांस किया, जो उनकी चुनावी सभाओं का आकर्षण रही।from https://ift.tt/N9PHBWo
No comments:
Post a Comment