नई दिल्ली: प्रगति मैदान का भारत मंडपम सोमवार को देश विदेश के प्रतिनिधियों से गुलजार दिखा। क्योंकि मंगलवार से यहां इंटरनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन्स यूनियन की वर्ल्ड स्टैंडर्डाइजेशन की असेंबली शुरू हो रही है जो 24 अक्टूबर तक चलेगी। इसी के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के विश्व दूरसंचार मानक सम्मेलन (डब्ल्यूटीएसए) और इंडिया मोबाइल कांग्रेस के आठवें एडिशन का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ की ओर से सोमवार को ये जानकारी दी गई। ये पहली बार है कि ये कार्यक्रम एशिया पैसिफिक प्रांत में आयोजित की जा रहा है।
क्वाटम टेक्नोलॉजी और 6जी को लेकर होगा मंथन
इस दौरान यहां तीन हजार से ज्यादा वर्ल्ड लीडर्स और 190 देशों के टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, बिग डेटा, साइबर सेक्योरिटी, मशीन टू मशीन कम्यूनिकेशन्स और क्वाटम टेक्नोलॉजी और 6जी को लेकर मंथन होगा। हर चार साल पर होने वाली ऐसी तीन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में से एक है जो इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन आयोजित करती है। दुनिया के तकनीकी लैंडस्केप के मद्देनजर ये एक अहम इवेंट मानी जाती है और अपने सुझावों और प्रस्तावों के जरिए ये कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजीज के भविष्य को दिशा देने में अहम भूमिका अदा करती है।इकोनॉमी में 450 बिलियन डॉलर के निवेश की उम्मीद
WTSA से एक दिन पहले ग्लोबल स्टैंडर्ड सिंपोज़ियम में बोलते हुए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में प्राइवेसी और पारदर्शिता का ध्यान रखना जरूरी है। सिंधिया ने ये भी कहा कि बीता दशक डिजिटल डोमेन के क्षेत्र में भारत के लिए मील का पत्थर रहा है, तकनीक के क्षेत्र में बदलाव एक पैराडाइम शिफट की तरह है, जिसे इससे पहले कई कई दशकों में महसूस नहीं किया गया। भारतीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया कि साल 2040 तक भारत में पांच जी से इकोनॉमी में 450 बिलियन डॉलर का निवेश होने की उम्मीद है।'5 जी सिर्फ तेज इंटरनेट का मामला नहीं'
उन्होंने कहा कि 5 जी सिर्फ तेज इंटरनेट का मामला नहीं बल्कि यह स्मार्ट शहरों, इन्फ्रास्ट्रक्चर और इनोवेशन के लिए आधार तैयार कर रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि भारत ने पूरे देश में महज 22 महीनों में फाइव जी का रोल आउट कर दिया है, जिससे कि हमारी प्रयोगधर्मिता का अंदाजा मिलता है। इसके अलावा सिंधिया ने यूपीआई, आधार, डिजीलॉकर और इंडिया स्टैक का भी जिक्र किया, उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे सामाजिक समावेशिता पर भी ध्यान दिया जा रहा है। वहीं आईएमसी अपने आठवें संस्करण में पहुंच गया है जहां इस बार 400 से ज्यादा एक्जिबिटर्स , लगभग 900 स्टार्टअप और 120 से अधिक देशों की भागीदारी की उम्मीद है। इस बार इस इवेंट की थीम है है The Future is Now और ये भारतीय इनोवेशन के उस इकोसिस्टम को दुनिया के सामने रखेंगे जिसमें क्वांटम टेक्नोलॉजी से लेकर सर्कुलर इकोनमी पर बात होगी साथ ही 6जी, 5जी.क्लाउड और एज कंप्यूटिंग पर भी चर्चा होगी।from https://ift.tt/3HWLvOy
No comments:
Post a Comment