न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर पर दिवाली से पहले मना रोशनी का ये पर्व, भारतीय मिशन ने शेयर की तस्वीरें - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Tuesday, 22 October 2024

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर पर दिवाली से पहले मना रोशनी का ये पर्व, भारतीय मिशन ने शेयर की तस्वीरें

In New York: अमेरिका में भारतीय प्रवासियों के बीच दिवाली को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। दिवाली आने पहले ही रोशनी के इस पर्व को विभिन्न शहरों में मनाया जा रहा है। न्यूयॉर्क सिटी के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वॉयर पर भी भारतीय-अमेरिकी उत्सव की स्मृतियां सहेजने के लिए एकत्र हुए और दिवाली मनाई।न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस इवेंट की कुछ तस्वीरें साझा कीं और लिखा, "कांसुल जनरल भारतीय-अमेरिकी समुदाय और अमेरिकी मित्रों के साथ दिवाली मनाने के लिए शामिल हुए।"

टाइम्स स्क्वॉयर पर दिवाली उत्सव में और कौन हुआ शामिल?

इस इवेंट में न्यूयॉर्क सीनेट के मेजॉरिटी लीडर चक शूमर, न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स और भारतीय-अमेरिकी असेंबली महिला सदस्य जेनिफर राजकुमार भी शामिल हुईं। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय-अमेरिकी समुदाय की अग्रणी नेता नीता भसीन ने किया।

पेंसिल्वेनिया में भी मनाया गया रोशनी का पर्व

इसी तरह पेंसिल्वेनिया में भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से एक और कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय प्रवासी और एशियाई अमेरिकी समुदाय के सदस्यों के साथ खालसा एशियाई अमेरिकी एसोसिएशन की ओर से आयोजित दिवाली समारोह में डिप्टी कांसुल जनरल वरुण जेफ शामिल हुए। समारोह में मेयर एडवर्ड ब्राउन और पेंसिल्वेनिया राज्य के सीनेटर टिम कियर्नी भी शामिल हुए।


from https://ift.tt/23SxbDl

No comments:

Post a Comment

Pages