यो मजबूत आदमी है... CM नायब सैनी ने ठेठ हरियाणवी अंदाज में सुनाई शमशेर गोगी की कहानी, ले लिए राहुल गांधी के मजे - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Wednesday, 23 October 2024

यो मजबूत आदमी है... CM नायब सैनी ने ठेठ हरियाणवी अंदाज में सुनाई शमशेर गोगी की कहानी, ले लिए राहुल गांधी के मजे

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार हुई और बीजेपी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की। 17 अक्तूबर को के नेतृत्व में नई सरकार ने शपथ ग्रहण किया। इसके बाद एक सभा में सीएम सैनी ने कांग्रेस और पर ठेठ हरियाणवी अंदाज में चुटकी ली। नायब सैनी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो कह रहे हैं कि मेरे को बड़े-बड़े पत्रकार फोन कर रहे हैं। कांग्रेस के तो कई नेता सदमे में पड़े हैं इब तक उठे नहीं है, नहीं होया क्या है। ये एक्चुअल में हैं, जिस दिन इसने ये कह्या, गोगी ने। कहा जी महारी सरकार एरी आ। ये तो राजी फिर रहे थे, सरकार एरी आ, इनको कोई दिक्कत नहीं थी। राहुल गांधी के भी लिए मजेदरअसल सीएम सैनी असंध से कांग्रेस प्रत्याशी की बात कर रहे थे। वो आगे कहते हैं कि वो कह रहा था कि सबसे पहले तो मैं अपना घर भरूंगा। फिर कहा कि मेरे जो रिश्तेदार है उनके भरूंगा, बाकि के कहा भाड़ में जाओ। और देखिए आप इसकी बात। इसने जो स्टेटमेंट दी वो एकदम राहुल गांधी को पता लगा। राहुल गांधी को लगा की ये आदमी है जो मेरी सेवा करेगा, यो मजबूत आदमी है। अपना चुनाव प्रचार का शुभारंभ वहीं से कर दिया। बता दें कि राहुल गांधी ने हरियाणा में अपनी पहली रैली असंध विधानसभा क्षेत्र में की थी, जहां सैलजा समर्थित शमशेर सिंह गोगी चुनाव लड़ रहे थे। ऐसे में नायब सैनी ने राहुल गांधी के मजे ले लिए।शमशेर गोगी ने दिया था ये बयानदरअसल शमशेर सिंह गोगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार आने पर असंध का हिस्सा भी होगा। सरकार आने पर पहले अपने रिश्तेदारों को खुश करेंगे जो हमारी मदद कर रहे हैं, जो भाईचारे में आ रहे हैं उसकी मदद करेंगे, लेकिन पहले अपना घर तो भरेंगे ही। इसलिए सरकार में पड़ने के लिए चुनाव जीतना जरूरी है।


from https://ift.tt/Mp97w4y

No comments:

Post a Comment

Pages