संभल का हरिहर मंदिर कब और किसने बनवाया, आइन ए अकबरी से लेकर मुरादाबाद मंडलीय गजेटियर की रिपोर्ट पढ़िए - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Tuesday, 3 December 2024

संभल का हरिहर मंदिर कब और किसने बनवाया, आइन ए अकबरी से लेकर मुरादाबाद मंडलीय गजेटियर की रिपोर्ट पढ़िए

सुनील मिश्रा, संभल/बदायूं: के संभल में हरिहर मंदिर या जामा मस्जिद के दावे लेकर हिंसा हो गई। अब राजनीतिक दलों की सियासत भी चरम पर है। अगर इतिहास की बात की जाए तो संभल में हरिहर मंदिर का जिक्र समय-समय पर होता रहा है। बताया जा रहा है कि 12वीं शताब्दी से लेकर 2024 तक अलग-अलग स्थानों पर हरिहर मंदिर का जिक्र है। इसमें आइन ए अकबरी और मुरादाबाद मंडलीय गजेटियर का भी जिक्र शामिल है।इतिहासकार अजय अनुपम के मुताबिक मुगल शासन काल के दौरान अकबर के दरबारी अबुल फजल ने 16वीं शताब्दी में आइन ए अकबरी में भी संभल के हरिहर मंदिर का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि पुराणों में इस बात का उल्लेख है कि राजा नखुश के पुत्र ययाति ने संभल नगर की स्थापना की थी। पौराणिक काल से संभल नगर मौजूद है। भारत पर विदेशी आक्रमण हुए, आक्रमणकारियों ने भी संभल का जिक्र किया।

संभल रहा शासकों का केंद्र

सल्तनत काल में नसीरुद्दीन अलाउद्दीन खिलजी जैसे शासक थे। इन्होंने अमरोहा और बदायूं को महत्व दिया, चूंकि इब्राहिम लोदी के समय तक आते-आते संभल फिर से महत्वपूर्ण हो गया। लोदी के समय संभल सूबे की राजधानी बनाया गया। बाबर ने भी संभल को इस प्रदेश की राजधानी घोषित किया। बाबर ने अपने बड़े बेटे हुमायूं को संभल का गवर्नर बनाया। जब हिमायूं आगरा का शासक बना तब उसने अपने छोटे भाई असगरी को संभल का गवर्नर बना दिया। संभल एक महत्वपूर्ण राजनीतिक केंद्र पहले से ही रहा है। पृथ्वीराज चौहान के बाद जिन शासकों ने आक्रमण किया, उन्होंने संभल को अपने सूबे का केंद्र बनाया था।

पृथ्वीराज चौहान ने हरिहर मंदिर का निर्माण कराया

इतिहासकार अजय अनुपम बताते है कि मंडलीय गजेटियर तैयार किया गया है। इसमें 1911 के गजेटियर का उल्लेख है। इसी आधार पर 2024 के गजेटियर में हरिहर मंदिर का जिक्र है। उन्होंने बताया कि 12वीं शताब्दी में पृथ्वीराज चौहान ने संभल में हरिहर मंदिर का निर्माण कराया था। कई बार हरिहर मंदिर पर आक्रमण हुए और राजाओं ने अपने हिसाब से इसे परिवर्तित किया, लेकिन जब पृथ्वीराज चौहान की ताकत बढ़ी तब उन्होंने फिर से उसे हरिहर मंदिर बना दिया। उन्होंने बताया कि 1968 के गजेटियर में संभल के हरिहर मंदिर का जिक्र है। साथ ही कहा कि प्राचीन काल के जो इतिहासकार हुए और ब्रिटिश काल के प्यूहरल और नेविल इन दोनों लेखकों के द्वारा लिखे गए गजेटियर में संभल के हरिहर मंदिर का उल्लेख किया गया है।


from https://ift.tt/2zMDyGL

No comments:

Post a Comment

Pages