रिटायर्ड अधिकारी की सिर कूंचकर हत्या, गेस्ट हाउस पहुंचे नौकर को टीनशेड के नीचे मिली डेडबॉडी - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Tuesday, 21 January 2025

रिटायर्ड अधिकारी की सिर कूंचकर हत्या, गेस्ट हाउस पहुंचे नौकर को टीनशेड के नीचे मिली डेडबॉडी

शादाब रिजवी, कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में मंगलवार की सुबह एक रिटायर्ड अपर जिलाधिकारी (ADM) की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। शव खुद के गेस्ट हाउस में टीनशेड के नीचे पड़ा मिला है। पुलिस का कहना है कि एडीएम का परिवार गाजियाबाद में रहता है, वह अकेले ही कासगंज में रह रहे थे। सुबह नौकर गेस्ट हाउस पहुंचा तब हत्या का पता चला। पुलिस जांच कर रही हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। के मुताबिक रिटायर्ड एडीएम का नाम राजेंद्र प्रसाद कश्यप हैं। उनके सिर में चोट के निशान मिले हैं। हत्या की आशंका है। पुलिस का कहना है कि गेस्ट हाउस का दरवाजा अंदर से बंद था। थाना कासगंज के नगला कंचन नगर गांव निवासी नौकर धर्मेंद्र सुबह 3 बजे एडीएम को चाय देकर अपने गांव चला गया। सुबह आठ बजे फिर गेस्ट हाउस पहुंचा। बकौल नौकर दरवाजा अंदर से बंद था। नौकर ने राजेंद्र प्रसाद को कॉल किया। लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई।उसने यह जानकारी मोबाइल से परिवार वालों को गाजियाबाद दी। परिजनों के कहने पर धर्मेंद्र दीवार से कूदकर अंदर पहुंचा। गेट खोला। तब उसे टीन शेड में राजेंद्र प्रसाद का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। नौकर ने पुलिस और परिजनों को घटना के बारे में बताया। पुलिस के मुताबिक एडीएम का घर कासगंज के कोतवाली सदर क्षेत्र में गोरहा गांव में है। खुद एडीएम यहीं पर रहते थे। पत्नी बच्चों के साथ गाजियाबाद में रहती है। वह 4 से 6 महीने में परिवार से मिलने गाजियाबाद जाते थे। एडीएम के दो बेटे और दो बेटियां हैं। छोटा बेटा सुमित अमेरिका में नौकरी करता है। दूसरा बेटा शिवम मां मीना देवी की साथ गाजियाबाद में रहता है। बड़ी बेटी निशा अमेरिका में पति के साथ रहती हैं। छोटी बेटी ऋचा शादी के बाद से रामपुर में रहती है। पुलिस को रिटायर एडीएम के भतीजे राम अवतार ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद छह साल पहले आजमगढ़ से एडीएम पद से रिटायर हुए थे। उसके बाद कासगंज में मीनाक्षी गेस्ट हाउस बनाया था। गेस्ट हाउस में 4 दिन पहले चोरी भी हो गई थी। उसके बाद से राजेंद्र प्रसाद घर के बजाए गेस्ट हाउस में ही रहने लगे थे। कासगंज की एसपी अंकिता शर्मा का कहना है कि रिटायर्ड शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट में मौत की असल वजह साफ हो सकेगी। शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। हत्या की आशंका है। वारदात सुबह 3 बजे के बाद हुई है। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत एकत्र किए हैं।


from https://ift.tt/8AJQUaW

No comments:

Post a Comment

Pages