डीएल गुप्ता, संत कबीर नगरः उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में पहुंचे अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने महंत राजू दास पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह साधू नहीं बकवास है। बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की मूर्ति लगाई गई है। इसे लेकर अयोध्या के महंत राजू दास की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर पूरे देश में घमासान मचा है। बुधवार को गंगासागर से वापस आते वक्त संतकबीरनगर में मीडिया के सवाल पर महंत ज्ञानदास ने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी। यह साधु की भाषा नहीं है। उन्होंने कहा कि अयोध्या पहुंचकर राजू दास को तलब कराऊँगा। इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव की सराहना करते हुए कहा कि इस दुनिया में मुलायम सिंह से अच्छा नेता कोई नहीं। उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है। सनातन बोर्ड बनाने की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड तो पहले से है। अब क्या बनेगा। खलीलाबाद शहर डीघा बाईपास हनुमानगढ़ के महंत ज्ञान दास महाराज के पहुंचने पर सपा के दिग्गज नेता और मेंहदावल के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जयराम पांडेय ने स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने जयराम पांडेय के क्षेत्र में आम जनमानस के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। सनातन बोर्ड बनाए जाने की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो पहले से है अब इसकी क्या जरूरत है।
from https://ift.tt/Qdfh0AJ
No comments:
Post a Comment