'सुंदरता देखकर बात करने गया था', पटना-अहमदाबाद इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़खानी, जानिए पूरा मामला - Turning news

ads a gony

Post Top Ad

->

Saturday, 30 September 2023

demo-image

'सुंदरता देखकर बात करने गया था', पटना-अहमदाबाद इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़खानी, जानिए पूरा मामला

nbt-video
पटना: सुंदर होती हैं, इसलिए बातचीत करने गया था। जी हां, ये उस आरोपी का जवाब है, जिसे करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पटना पुलिस ने आरोपी पैसेंजर को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच कर रही है। ये आरोपी अहमदाबाद से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या- 6E 126 में सफर कर रहा था। आरोपी पैसेंजर का नाम कमर रेयाज है। सफर के दौरान कमर रेयाज ने फ्लाइट के क्रू मेंबर और एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी करने लगा। जिसकी सूचना पटना पुलिस को दी गई। उसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।

आरोपी बीमार

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी एयर होस्टेस से सिर्फ बातचीत करने गया था। बेतिया का रहने वाला आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि उसके पास से कई मेडिकल के पुर्जे और डॉक्टरों की पर्ची बरामद हुई है। मामले की जांच की जा रही है। उससे पूछताछ के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। इंडिगो के स्टॉफ ने मीडिया को जानकारी दी कि उसने एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी की है। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

पुलिस का बयान

फ्लाइट के मेंबरों के मुताबिक कमर रेयाज ने एयर होस्टेस से बदतमीजी करने के बाद खुद को टॉयलेट में कैद कर लिया। वो अपने चचेरे भाई के साथ पटना इलाज के लिए पहुंचा है। उसके पास से जो कागज बरामद हुआ है, उससे उसके इलाज की पुष्टि हो रही है। पुलिस ने फिलहाल उसे जेल नहीं भेजा है। पटना पुलिस ने इंडिगो के स्टाफ की ओर से मिले आवेदन पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है।


from https://ift.tt/QEx4f8O

No comments:

Post a Comment

Pages